How to Type Hindi in Adobe Photoshop

How to Type Hindi in Adobe Photoshop


photoshop में hindi में कैसे type करें अगर आपको hindi टाइपिंग आती है तो आप आसानी से type कर सकते हैं नहीं तो आपको hindi टाइपिंग सीखना पड़ेगा अगर आप सोच रहें हैं बिना hindi टाइपिंग सीखे photoshop में कुछ भी hindi में type कर लें तो आज का यह लेख आपके बहुत काम आ सकता है .


सबसे पहले Baraha  Software windows के लिए डाउनलोड करना होगा यहाँ से आप डाउनलोड करे  डाउनलोड होने के बाद install करलें .

Install Kare



डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेर पे dubbul click करने या right click करके  run as Administrator  पर click करें 
उसके बाद यहाँ Agreement Accept करें और Next पर click करें 


Next पर click करते जायें


दोनों जगह tick करके next जायें और install करें install करने के बाद Application को open करें

application open करने के बाद Get trial key पर click करके trial key लें
अपना पूरा नाम और email id डालकर ok पर click करें trial key आपको आपके email पर आ जाएगा लेकिन ध्यान रहे trial key लेने के लिए आपके pc में इन्टरनेट होना जरुरी है अगर इन्टरनेट नहीं होगा तो फिर trial key नहीं मिल पायेगा . 

यहाँ देखिये हमने trial key के लिये जो request किये थें वो हमारे mail id पे successfull send हो गया है अब आप अपना mail box पे जायें और जो trial key आपको मिला है उसे Product Key के जगह में PASTE करके register पर click करें
 register करने के बाद आपको यहाँ succes का मेसेज दिखाई देगा आपका software का registration   complete हो चुका है अब टाइपिंग करने के लिए application को open करें

Text Likhe


जो भी आप लिखना चाहते हैं वो यहाँ पर type करें ध्यान रहे बहुत से शब्द CapsLock on करने पे आता है type करने के EXPORT वाले tab पर click करें .
एक्सपोर्ट पर click करेंगे तो आपके सामने एक popup विंडो आयेगा यहाँ पर RTF file ( ANSI ) select करके ok पर click करें .

अगले step में file को जहा  save करना चाहते हैं वहा पर save करले लेकिन ध्यान रहे आपके pc में microsoft office का  कोई भी version install रहना चाहिए  save करते ही direct आप आपका file ms word में open हो जाएगा
ctrl+a से सभी select करके copy या cut करलें फिर photoshop में जायें
 photoshop में new blank या जहा आपको hindi type करना था वहा पर paste कर दें
paste करने के बाद फिर ctrl+a से मार्क करके Font Bar  में जाकर font BRH Devanagari select करलें जिसे की image में दिखाया गया है .
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने friends के साथ share जरुर करें आपको अगर कोई दिक्कत आती हो ये सब करने में तो आप मुझे मेल करें .
How to Type Hindi in Adobe Photoshop How to Type Hindi in Adobe Photoshop Reviewed by Digital Bane on Tuesday, December 06, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.